बड़ी संख्या में जयपुरवासियों ने लिया विशाल रक्तदान शिविर में भाग

0
215

जयपुर। जयपुर में रविवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी क्लब जयपुर और नारंग हॉस्पिटल, वैशाली नगर के संयुक्त तत्वावधान किया गया, जिसमें शहर के प्रख्यात चिकित्सकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में अस्पताल प्रशासन और रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने रक्तदाताओं को रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित लोगों को रक्तदान से जुड़ी जिम्मेदारियों और इससे होने वाले सामाजिक लाभों के बारे में जागरूक किया।

शिविर में कई नामी डॉक्टर स्वयं रक्तदान के लिए पहुंचे, जिससे कार्यक्रम को एक प्रेरणादायक दिशा मिली। नारंग हॉस्पिटल के डॉ. राजीव नारंग ने कहा, “रक्तदान महादान है। किसी व्यक्ति की जान बचाने से बढ़कर सेवा और कोई नहीं हो सकती। हर सक्षम व्यक्ति को साल में कम से कम दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।”

रोटरी क्लब पर्ल की अनुराधा शर्मा और रोटरी क्लब कोहिनूर के सीए धर्मेंद्र शेखर ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक अभियानों को और व्यापक स्तर पर जारी रखा जाएगा। शिविर में युवाओं और महिलाओं ने उत्साह से भागीदारी की, जिससे आयोजन और भी प्रभावी रहा। शिविर के दौरान स्वास्थ्य जांच, हीमोग्लोबिन टेस्ट और काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here