मुख्यमंत्री आयुष्यमान आरोग्य शिविरों में बड़ी संख्या में आमजन हो रहे लाभान्वित

0
204

जयपुर। जिले में आयुष्यमान आरोग्य शिविरों में आमजन को बड़ी संख्या में लाभ मिल रहा है। हाल ही में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटेरी (तुंगा ब्लॉक) में आयोजित हुए शिविर में स्थानीय निवासी प्रभुदयाल बैरवा को हाइपरटेंशन की बीमारी का उपचार मिला है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि 57 वर्षीय प्रभु दयाल बैरवा पुत्र नाथूराम बैरवा को गत एक माह से सिरदर्द और घबराहट की समस्या थी। दर्द की दवाइयों से भी आराम नहीं था। जब उन्हें पीएचसी पर आयोजित होने वाले आयुष्मान आरोग्य शिविर के विषय मे जानकारी मिली तो वे उपचार के लिए कैम्प में आए।

कैम्प में चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान पाया कि उनका ब्लड प्रेशर काफी अधिक आ रहा था। प्रभुदयाल से पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने ब्लड प्रेशर संबंधी कोई दवा अभी तक नहीं ली है। चिकित्सकों ने परीक्षणों के आधार पर निष्कर्ष लिया कि प्रभुदयाल की समस्त समस्याओं की जड़ में निरंतर बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर ही है।

चिकित्सकों ने उन्हें हाइपरटेंशन की दवाईयां प्रेस्क्राइब की और नियमित रूप से दवाओं के सेवन की सलाह दी। कैम्प में परामर्श के बाद प्रभुदयाल के चेहरे पर सन्तुष्टि के भाव आसानी से देखे जा सकते थे। उनका कहना था कि असली मर्ज अब पकड़ में आया है। कैम्प में आने से उनकी तमाम शंकाओं का समाधान हो गया है।

अब वे चिकित्सकों के परामर्श अनुसार नियमित रूप से दवाओं का सेवन करेंगे। साथ ही उन्होंने सही समय पर उनकी बीमारी के उपचार व सलाह हेतु चिकित्सकों को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर के आयोजन के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here