जयपुर। जयपुर जिले के दक्षिण क्षेत्र में स्थित सभी थाना में बडी संख्या में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज के उपस्थिति में बड़ी मात्रा में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थों का नष्टीकरण, नष्ट किये गये है। अवैध मादक पदार्थों की बाजार कीमत लगभग 47 लाख 55 हजार 875 रूपये हैं।
जानकारी के अनुसार थाना चाकसू, महेश नगर, मानसरोवर, मुहाना, श्याम नगर, सोडाला, कोटखावदा, सांगानेर सदर, विधायकपुरी, शिप्रापथ के द्वारा अवैध मादक पदार्थ जब्त किए थे। धारा 52ए एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल गांजा-81 किलो 529 ग्राम, डोडा पोस्त – 14 किलो 495 ग्राम, स्मैक-231 ग्राम 370 मिलीग्राम को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नष्ट करवाया गया हैं ।