जयपुर। पॉश इलाकों में भटकने के बाद शावक लेपर्ड ने शिक्षण संस्थान में प्रवेश किया और अध्ययन कर रहे हजारों छात्रों के साथ शिक्षाकर्मी के दिलों में दहशत पैदा कर दी। मंगलवार को मालवीय नगर स्थित एनएनआईटी लेपर्ड घुस गया और थिएटर कॉम्प्लेक्स में एक घंटे तक घूमता रहा। जिस समय लेपर्ड का थिएटर एरिए में मूवमेंट हो रहा था, उस समय एक हजार से अधिक छात्र -छात्राएं स्टाफ कैंपस में मौजूद थे।
सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक लेपर्ड को रेस्क्यू कर लिया। झालाना वन क्षेत्र के रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मंगलवार सुबह एमएनआईटी कॉलेज शावक लेपर्ड घुस गया। जिस पर सबसे पहली नजर सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों की पड़ी और देखते -देखते ये खबर आग की तरह पूरे कैंपस में फैल गई। जिसके बाद कॉलेज परिसर में दहशत का माहौल बन गया। एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं स्टॉफ परिसर में दुबके बैठे रहे। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग के डॉ अरविंद माथुर ने पहले पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया। इस दौरान सहायक वनपाल कृष्णा कुमार मीना, राजकिशोर योगी सहित टीम मौजूद रही।
पुस्तक प्रदर्शनी का समय टला
एमएनआईटी कॉलेज में मंगलवार सुबह वीएलटीसी परिसर पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ होना था। लेकिन अचानक से शावक लेपर्ड के आने की सूचना से कॉलेज परिसर में हड़कम्प मच गया और प्रदर्शनी का शुभारंभ लेट हो गया। शावक लेपर्ड के पकड़े जाने के बाद ही पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ।




















