जरा सी लापरवाही ने ले ली चालक की जिंदगी

0
148

जयपुर। जरा सी लापरवाही ने कंटेनर चालक की जान लील ली। चालक ने ट्रांसफार्मर के पास कंटनेर खड़ा किया और उतरने लगा। उतरने के दौरान कंटनेर का दरवाजा ट्रांसफार्मर के तारों को छू गया। इससे चालक की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना आज सुबह बगरू थाना इलाके की है। पुलिस ने घटना की जानकारी कंटनेर मालिक और मृतक के परिजनों को दे दी है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह सोलिटीयर पार्क औद्योगिक एरिए में एक चालक ने अपना कंटनेर ट्रांसफार्मर के पास खड़ा कर दिया और उतरने के दौरान तार छू आने से कंटेनर में करंट दौड़ गया। इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गोकुलपुरा दिल्ली निवासी मुस्तकिम के रुप में हुई है।

थानाधिकारी हरिश चंद सोलंकी ने बताया कि मुस्तकिम माल लेकर औद्योगिक एरिए में आया था। कंटेनर खड़ा करने के दौरान ट्रांसफार्मर का तार छू गया, इससे उसे जोरदार करंट लगा। लोगों ने किसी तरह से तार को दूर दिया और चालक को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here