जयपुर। बिंदायका थाना इलाके के सिंवार में स्थित श्री नंदेश्वर महादेव गौशाला के पास रविवार सुबह 46 वर्षीय व्यक्ति शिशुपाल मीणा की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही बिंदायका थाना ड्यूटी ऑफिसर शंकर लाल और कनकपुरा आरपीएफ चौकी प्रभारी हरिसिंह गुर्जर मय पुलिस जाप्ते तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर परिजनों को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने शव को एंबुलेंस की मदद से एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बिंदायका थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।



















