जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके मे एक युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ शादी का झांस देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि जवाहर नगर इलाके में रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज कराया है कि आरोपी प्रेमी से उसकी मुलाकात जनवरी -2024 मे हुई थी। आरोपी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और अकेले में मिलने के बहाने से बुलाया । जहां पर आरोपी ने अकेलपन का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर आरोपी ने शादी का झांसा दिया और डेढ़ साल तक अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसकी आबरु से खेलता रहा। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया। खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़िता ने पुलिस की मदद ली और आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।




















