आर्मी अफसर बनकर मकान खरीदने के नाम पर महिला से ठगे डेढ़ लाख

0
162

जयपुर। करधनी थाना इलाके में आर्मी अफसर बनकर मकान खरीदने के नाम पर झांसे में लेकर साइबर ठग ने महिला खाते से 1 लाख 49 हजार 998 रुपए निकाल लिए। ठगी का पता चलने पर पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार करधनी प्राइम निवासी सुनीता ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक व्यक्ति ने कॉल किया और कहा कि वह आर्मी में काम करता है और मकान खरीदना चाहता है। आरोपी ने इस बहाने से पीडिता के योनो एप की जानकारी ले ली और उसमें रुपए डालने की बात कहीं। आरोपी ने महिला के योनो एप से 1 लाख 49 हजार 998 रुपए निकाल लिए। ठगी का पता पीड़िता को मोबाइल पर मैसेज आने पर लगा। इस पर पीडिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।

बाइक सवार बदमाश छीन ले गया युवक के हाथ से मोबाइल

बनीपार्क थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश बस का इंतजार कर रहे युवक के हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार सोडाला निवासी रामजी लाल स्पेस सिनेमा के पास बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here