December 8, 2024, 2:33 am
spot_imgspot_img

ट्राई का अफसर बनकर युवक से ठगे 40 हजार

जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में ट्राई का अफसर बनकर एक युवक से 40 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। आरोपित ने पुलिस अफसर से बातचीत कर गिरफ्तार करने की धमकी दी। फिर ऑनलाइन बयान लेकर हाईकोर्ट का आदेश बताकर रुपए ट्रांसफर करवाए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी एसआई विजयपाल ने बताया कि ठगी की वारदात मालवीय नगर जगतपुरा निवासी सौम्य सिंह (23) के साथ हुई। रविवार दोपहर सौम्य के मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को ट्राई का अफसर बताया। बोला कि आपका मोबाइल नंबर दो घंटे में ब्लॉक हो जाएगा। कारण और बचाव के लिए 9 दबाकर अगले अफसर से बात कर सकते हैं। मोबाइल नंबर बंद होने से बचाने के लिए घबराए सौम्य ने 9 नंबर दबाया।

अगले अफसर से बात होने पर उसने एक मोबाइल नंबर बताया और कहा कि इससे गैरकानूनी विज्ञापन और काम हो रहा है। बताए गया मोबाइल नंबर उसका नहीं होने की कहने पर आधार नंबर मांगा। सौम्य ने आधार नंबर बता दिया। चैक करने की कहकर अफसर बोला कि इस आधार नंबर से ही ये मोबाइल नंबर लिंक है। आपके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। आरोपी ने कहा कि अगर आपको लगता है कि आपके आधार नंबर का गलत यूज हुआ है।

आप चाहें तो आपकी बात पुलिस अधिकारी से करवा दें। पुलिस अधिकारी से बात करवाने की कहकर कॉल होल्ड पर डाल दिया। कुछ ही देर बाद तथाकथित पुलिस अधिकारी से बात करवाई। पुलिस अधिकारी बनकर बात करने वाले व्यक्ति ने सौम्य के बैंक अकाउंट से मनी लाँडरिंग और कई गलत काम होना बताकर अरेस्ट करने की धमकी दी।

ऑनलाइन बयान दर्ज कर रुपए कराए ट्रांसफर

तथाकथित पुलिस अधिकारी में मदद के बहाने उसे बातों में फांसा। बैंक अकाउंट में उपलब्ध बैलेंस की जांच के लिए हाईकोर्ट की ओर से बताएं बैंक अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा। साथ ही बताया कि हाई कोर्ट के आदेशानुसार स्काइप पर उसके बयान दर्ज कराने के लिए निर्देश दिए गए है। मोबाइल पर स्काइप ऐप डाउनलोड करवाकर ऑनलाइन बयान दर्ज किए।

झांसे में आने पर ऑनलाइन पेमेंट ऐप के जरिए बताए बैंक अकाउंट नंबर में 40 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। बताएं समय के बाद भी उसके बैंक अकाउंट में रुपए नहीं आए। कॉल आने वाले नंबर पर कांटेक्ट करने की कोशिश करने पर बंद मिला। धोखे का एहसास होने पर मालवीय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles