बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम लूटने का प्रयास करने वाला गिरफ्तार

0
57
A man who attempted to rob a Bank of Baroda ATM has been arrested.
A man who attempted to rob a Bank of Baroda ATM has been arrested.

जयपुर। राजधानी के खोरा बीसल थाना इलाके में सोमवार अल सुबह बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को लूटने का प्रयास करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गश्ती टीम को देखकर बदमाशों के मंसूबों पर पानी फिर गया और वे मौके से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर एक आरोपी को दबोच लिया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) हनुमान प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के नांगल जैसा बोहरा में दादी का फाटक के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम बूथ स्थित है। सोमवार अल सुबह बदमाश लूट की नीयत से एटीएम बूथ में घुसे और मशीन से नकदी निकालने का प्रयास किया। जब सेफ नहीं खुला तो आरोपियों ने दो बड़े पत्थरों और पेचकस की मदद से एटीएम मशीन को तोड़ने-फोड़ने का प्रयास किया, जिससे मशीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इसी दौरान सुबह करीब तीन बजे गश्त कर रही चेतक मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आता देख बदमाश भागने लगे। गश्ती दल में शामिल कॉन्स्टेबल विष्णु कुमार और अभिषेक ने एटीएम बूथ से युवकों को भागते देखा और करीब 200 मीटर तक पीछा कर एक बदमाश को सड़क पर गिराकर पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपी आशीष राजपूत (21) निवासी बिहार हाल नांगल जैसा बोहरा बताया गया है।

आरोपी ने कार में बैठने के बाद भी कांस्टेबल विष्णु कुमार को धक्का देकर दोबारा भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने करीब 700 मीटर तक दौड़ कर उसे फिर से दबोच लिया। इस दौरान कांस्टेबल विष्णु कुमार के पैर में मामूली चोट आई। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उसके अन्य साथियों के नामों का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस आरोपी से जुड़े गिरोह और अन्य वारदातों के संबंध में भी गहनता से जांच में जुटी है।

शातिर वाहन चोर ने मास्टर चाबी से चुराई बाइक

सोडाला थाना इलाके में अज्ञात वाहन चोर अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी बाइक महज 35 सेकेंड में रैकी करने के बाद चोरी कर फरार हो गए। जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने थाने पहुंच वाहन चोरी की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोरी का मामला दर्ज कर वाहन चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

हेड कांस्टेबल राजाराम ने बताया कि पीड़ित राकेश पारीक (28) थाना इलाके में स्थित 22 गोदाम नंदपुरी गली नंबर -2 में एक अपार्टमेंट में रहता है। पीडित 8 जनवरी को अपनी बाइक अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ा अलवर चला गया। वापस लौटा तो पार्किंग से बाइक गायब मिली।

सीसीटीवी फुटेज देखने पर तीन अज्ञात वाहन चोरी महज 35 सेकेंड में बाइक चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिए। तीनों अज्ञात वाहन चोरों ने पहले तो 35 सेकेंड तक रेकी की और मौका मिलते ही मास्टर चाबी से बाइक चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here