जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने इनामी एवं वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीएसटी ने पुलिस थाना शास्त्री नगर (उत्तर) में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी अनिल कुमार जाट को दस्तयाब कर संबंधित थाने को सुपुर्द किया।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ऑपरेशन्स) राहुल प्रकाश के निर्देशन में वांछित व इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस के चलते सीएसटी ने पुलिस थाना शास्त्री नगर (उत्तर) में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी अनिल कुमार जाट निवासी कोटपूतली जिला कोटपूतली-बहरोड़ गिरफ्तार किया।
आरोपी अनिल कुमार जाट के खिलाफ शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में प्रकरण संख्या 126/2024 धारा 420, 467, 468, 471 व 120-बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने चयन के लिए फर्जी दस्तावेज व मार्कशीट तैयार कर धोखाधड़ी की थी।




















