जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में एक व्यक्ति की रोड किनारे लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।
पुलिस ने बताया कि किसान कॉलोनी सांगानेर में रोड किनारे एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिली थी। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआवना कर मृतक की पहचान के प्रयास किए। पहचान नहीं होने पर शव को कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
मृतक की पहचान के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 50 साल है। स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया कि पिछले 2-3 साल से वह यहीं घूमता रहता है। मांग कर खाने के साथ ही शराब पीता था। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास करने में जुटी है।