जयपुर। दौलतपुरा थाना इलाके में एक विवाहिता ने दहेज के पांच लाख रुपयों की डिमांड से परेशान होकर साड़ी के फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। जहां से उसका पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
थानाधिकारी सुनील गोदारा ने बताया कि आंधी निवासी रामगोपाल शर्मा ने का आरोप है कि अप्रैल -2025 में उन्होने अपनी बेटी मोनिका (23) की शादी चोप (दौलतपुरा) निवासी विष्णु से की थी। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज में पांच लाख रुपए की डिमांड करते हुए मोनिका को परेशान करने लग गए। शादी के दस माह में कई बार पीड़िता को परेशान किया गया। मंगलवार को भी ससुराल पक्ष के लोगों ने मोनिका को परेशान किया।
जिसके बाद वो अपने कमरे में गई और साड़ी का फंदा बनाकर उससे लटक गई। काफी देर तक मोनिका अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने जाकर देखा । काफी आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने धक्का देकर गेट खोला। मोनिका फंदे से झूलती मिली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार अपने कब्जे में लिया और एफएसएल टीम की सहायता से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।
जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। हालांकि पुलिस को मृतका के पास से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।




















