राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजनv

0
277
A massive blood donation camp was organized at the National Institute of Ayurveda
A massive blood donation camp was organized at the National Institute of Ayurveda

जयपुर। 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय जयपुर में 23 अक्टूबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ कुलपति प्रो संजीव शर्मा ने किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने कहा 9वें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इन कार्यक्रमों की संख्या के अंतर्गत विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

रक्तदान से हम कई अनमोल जीवन को बचा सकते हैं। रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के शिक्षकों, चिकित्सको, अधिकारियों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान करने पर सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के पंचकर्म विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, जनाना अस्पताल जयपुर की टीम के सहयोग से राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के अस्पताल में किया गया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर गोपेश मंगल, प्रोफेसर अनुपम श्रीवास्तव, प्रोफेसर नरेंद्र सिंह, डॉ महेंद्र प्रसाद, डॉ आभा सिंह, डा स्वाती शर्मा, डा विकास ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here