जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के कालाडेरा थाना इलाके में स्थित रीको एरिए में एक पेपर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लाखों रुपए का माल आग की भेंट चढ़ गया। सूचना पर आठ अलग-अलग जगहों की दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के आग आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टि आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किल बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि कालाडेरा रीको औद्योगिक क्षेत्र में रविवार देर रात भगवती पेपर मील में अचानक से आग लग गई थी। जिसमें लाखों रुपए का कच्चा पेपर आग की भेंट चढ़ गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी अग्निशमन अधिकारी को दी।
मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी जय कुमार जांगिड़ ने बताया कि मौके पर पहुंचने से आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी। जिसे काबू में करने के लिए चौमूं , जयपुर, कालाडेरा, सरना डूंगरी, जोबनेर ,रेनवाल, रींगसे और मंडा सहित आठ अलग -अलग जगहों से फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बुलाया गया। दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जांगिड़ ने बताया कि प्रथम दृष्टि से आग का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।




















