कंप्यूटर फैक्ट्री में लगी भीषण आग

0
226

जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गई। जब एक कंप्यूटर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग सूचना पर पुलिस सहित कई फायर स्टेशनों से करीब 25 दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने के कोशिश शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा थाना इलाके में स्थित रोड नंबर 12 पर एक लैपटॉप और कंप्यूटर फैक्ट्री में मंगलवार रात अचानक आग लग गई।

आग इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्टरी प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई । सूचना पर पुलिस सहित फायर स्टेशनों से करीब 25 से अधिक दमकल मौके पर पहुंची । आग की सूचना पर डीसीपी पश्चिम सहित पुलिस के हालात अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकलों ने 3 घंटे के अब तक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग से करोड़ों रुपए के कंप्यूटर और लैपटॉप जलकर खाक हो गए । आग लगने के बाद फैक्ट्री से ऊंची लपटे करीब 2 किलोमीटर दूर से नजर आ रही थी। फैक्ट्री से निकले धुएं के चलते आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

आग के विकराल रूप को देखते हुए प्रशासन ने बिजली आपूर्ति को बंद करवा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर फैक्ट्री मालिक और कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए । घटना स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन से भी अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग को देखकर बड़ी संख्या में राहगीर और स्थानीय लोग भी मौके पर जमा होंगे । गनीमत रही की आग लगने से पूर्वी फैक्ट्री कर्मचारी और अन्य लोग जा चुके थे। वरना बड़ा अच्छा हो सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here