हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग

0
43

जयपुर। रामगंज थाना इलाके में गुरुवार देर रात अचानक से हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई। जिसके बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की सहायता से आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक दुकान में रखा लाखों रुपयों का सामान आग की भेंट चढ़ गया और जल कर राख हो गया।

एसीपी (रामगंज) आदित्य पूनिया ने बताया कि थाना इलाके में स्थित चार दरवाजा के पास इरफान की हार्डवेयर की दुकान है। गुरुवार रात करीब 9 बजे के आसपास इरफान दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। तभी करीब सवा 10 बजे के आसपास दुकान में शटर के नीचे से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। तभी कुछ ही आग ने विकराल रुप धारण कर लिया ओर आग की लपेटे निकलने लगी। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने करीब 15-20 मिनट की कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पा लिया। लेकिन जब तक लाखों रुपयों का माल जल कर नष्ट हो गया। पुलिस का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here