जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में स्थित अजमेर रोड पर बीकानेरी रसगुल्ला,नमकी भंडार में गुरुवार सुबह अचानक से भीषण आग लग गई। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस भीषण आग ने पास ही मे स्थित एक मैरिज गार्डन को भी अपने आगोश में ले लिया। बताया जा रहा है कि की लपटे इतनी तेज थी कि दूर -दूर तक दिखाई दे रही थी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को साइड में हटाया और मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। दमकल विभान की करीब 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद तीन -चार घंटे में आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टि से आग का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच -पड़ताल करने में जुटी है। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल दमकलकर्मियों ने पाईपों को अंदर ले जाकर आग पर काबू पाया गया।
जेसीबी की मदद से तोड़ा शटर , फिर पहुंचे दुकान के अंदर
दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए काफी जोर आजमाईश की। जिस दुकान में आग लगी थी उसका शटर बंद था। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने दुकान मालिक का इंतजार किए बिना ही जेसीबी मौके पर बुलवाई और शटर तोड़कर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बिना किसी जनहानि के आग पर कुछ ही घंटों में काबू पा लिया गया। लेकिन इस आग में मैरिज गार्डन और नमकीन भंडार में लाखों रुपयों का सामान आग की भेंट चढ़ गया।




















