जयपुर। नववर्ष के अवसर पर बाबा श्याम के दरबार में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और मंदिर कमेटी ने मुख्य फाल्गुन मेले की तर्ज पर व्यापक इंतजाम किए हैं। एकादशी, द्वादशी और नववर्ष को लेकर तीन दिवसीय आयोजन के तहत सुरक्षा, यातायात, दर्शन व्यवस्था और साफ-सफाई की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
एकादशी, द्वादशी और नववर्ष के अवसर पर लगातार 72 घंटे तक खाटूश्यामजी मंदिर के पट खुले रहेंगे। इस दौरान वीआईपी दर्शन पूर्ण रूप से बंद रहेंगे, ताकि आम श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित दर्शन मिल सकें।
नो व्हीकल जोन, चार पार्किंग स्थल
थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। रींगस रोड को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। चार स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है और किसी भी स्थिति में अव्यवस्था न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। पूरे क्षेत्र में करीब तीन हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।
भीड़ बढ़ी तो जिग-जैग मार्ग से दर्शन
नववर्ष पर देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के खाटूधाम पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने विशेष भीड़ नियंत्रण योजना बनाई है। तय मानक से अधिक भीड़ होने पर श्रद्धालुओं को चारण खेत में बनाए गए जिग-जैग मार्ग से दर्शन के लिए भेजा जाएगा। चारण मेला मैदान में विशेष बैरिकेडिंग की गई है, जहां से श्रद्धालु पैदल चलकर लखदातार मेला मैदान होते हुए मंदिर तक पहुंचेंगे।
14 कतारों में दर्शन व्यवस्था
श्रद्धालुओं को व्यवस्थित दर्शन कराने के लिए रींगस रोड डाइवर्जन से विद्युत ब्रिज, चारण मेला मैदान और लखदातार मेला मैदान होते हुए 40 फीट चौड़े नए मार्ग से 75 फीट मुख्य मार्ग तक कुल 14 कतारों में दर्शन की व्यवस्था की गई है, जिससे भीड़ नियंत्रित रहेगी।
31 दिसंबर और 1 जनवरी को 17 किमी नो व्हीकल जोन
31 दिसंबर और 1 जनवरी को रींगस से खाटू तक करीब 17 किलोमीटर मार्ग नो व्हीकल जोन रहेगा। इस दौरान केवल पैदल श्रद्धालु और आपातकालीन सेवाओं के वाहन ही आवागमन कर सकेंगे। वाहन पार्किंग की व्यवस्था दांता रोड, सीतारामपुरा का जोहड़ा, 52 बीघा, सांवलपुरा सहित अन्य स्थानों पर की गई है। दर्शन के बाद श्रद्धालु मंडा रोड से एग्जिट करेंगे। इसके अलावा प्रशासन ने प्रवेश मार्ग भी निर्धारित किए हैं।
श्रद्धालुओं को शाहपुरा, रेनवाल-पचार, सांवलपुरा, दांतारामगढ़ और आलोदा की ओर से प्रवेश मिलेगा। जयपुर और दिल्ली से आने वाले श्रद्धालु ठीकरिया-शाहपुरा मार्ग से होते हुए 52 बीघा पार्किंग में वाहन खड़े करेंगे।
सीकर से आने वाले भक्त सांवलपुरा-गोवटी मार्ग से किसान गौशाला पार्किंग में पहुंचेंगे, जबकि दांतारामगढ़ की ओर से आने वालों के लिए पीडब्ल्यूडी मोड़ के पास पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
230 सीसीटीवी और 44 डिजिटल स्क्रीन
सुरक्षा और निगरानी के लिए पूरे मेला क्षेत्र और मंदिर परिसर में 230 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी 24 घंटे कंट्रोल रूम से निगरानी होगी। इसके अलावा कस्बे और मेला क्षेत्र में 44 डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिन पर यातायात रूट, पार्किंग, भीड़ की स्थिति, इमरजेंसी अलर्ट और बाबा श्याम के लाइव दर्शन प्रदर्शित किए जाएंगे।
तीन हजार जवान, अधिकारी करेंगे निगरानी
1 जनवरी तक खाटू धाम में पुलिस, आरएसी और होमगार्ड के करीब तीन हजार जवान तैनात किए गए हैं। निजी सुरक्षा कर्मी भी लगाए गए हैं। डीएसपी राव आनंद कुमार, थानाधिकारी पवन कुमार चौबे, मंदिर कमेटी अध्यक्ष शक्ति सिंह चौहान, मंत्री मानवेंद्र सिंह और कोषाध्यक्ष रवि सिंह चौहान व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी कर रहे हैं।
रोडवेज की खाटू स्पेशल बस सेवा
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीकर रोडवेज आगार ने 5 जनवरी तक खाटूश्यामजी के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। मंगलवार से कुल 15 बसें चलाई जाएंगी।
इनमें पांच बसें सीकर-खाटू, तीन बसें सीकर-खाटू-दिल्ली, दो बसें सीकर-जयपुर (खाटू होकर) और दो एसी बसें सीकर-जयपुर-खाटू रूट पर चलेंगी। जयपुर, दिल्ली और सालासर धाम के लिए एडवांस बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
नववर्ष के पावन अवसर पर बाबा श्याम के दरबार में उमड़ने वाली आस्था के बीच खाटूधाम भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है। प्रशासन और मंदिर कमेटी का दावा है कि व्यवस्थित इंतजामों के बीच श्रद्धालु शांति और श्रद्धा के साथ बाबा के दर्शन कर सकेंगे।



















