
जयपुर। राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने की पूर्व संध्या पर विशाल मशाल रैली का आयोजन किया । मशाल रैली अंबेडकर सर्किल से प्रारम्भ हुई जिसका समापन अमर जवान ज्योति पर हुआ।
कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक और प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी ने बताया कि राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने की पूर्व संध्या पर आज विशाल मशाल रैली में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया और देशभक्ति गीतों के साथ भारत माता की जय के जोरदार नारे लगे । युवाओं में देशभक्ति का जोरदार जुनून है । इस मौके पर अमर जवान ज्योति पर वंदे मातरम् का सामूहिक गान हुआ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को याद किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यक्रम सह संयोजक प्रेम बनवासा, प्रीति शर्मा, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल , उप महापौर पुनीत कर्णावत सहित पार्टी पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के उद्घोष से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।



















