अग्रवाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई सभा

0
442
A meeting was held regarding the preparation of the mass marriage conference of Agrawal Samaj
A meeting was held regarding the preparation of the mass marriage conference of Agrawal Samaj

जयपुर। श्री अग्रसेन महासभा ट्रस्ट के तत्वावधान में 20 वां अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन 8 जून को अग्रवाल कॉलेज प्रांगण में आयोजित होगा। इस विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक ट्रस्ट कार्यालय देश भूषण धर्मशाला में हुई।बैठक में काफी संख्या में समाज की महिला व युवा संगठनों के पदाधिकारी जुटे और आयोजन को सफल कैसे बनाया जाए,इस पर चर्चा की।

ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन लश्करी व महासचिव गिरजा शंकर तुरकाशवाला ने बताया कि अब तक पांच जोड़ों का पंजीयन हो चुका है स करीब 8 से 10 जोड़ों के पंजीयन प्रगति पर चल रहे हैं। बैठक में अरविंद अग्रवाल‘सुरेश ग्रुप’, गिरधारी लाल कागदी, लालचंद मावा वाले, गोपाल कृष्ण सीपरिया,, राजेंद्र कुमार नारनोली, रेखा लोडका, दीपिका जैन तुरकाशवाला व दीपक गुप्ता आदि सम्मिलित हुए।

मुख्य संयोजक सतीश कुमार मजूमवाले ने बताया कि उपस्थितजनों ने सम्मेलन की सफलता के लिए अपने सुझाव दिए स सामूहिक विवाह सम्मेलन के माध्यम से ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ के साथ साथ दहेज उन्मूलन को भी बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर जोड़ों का विवाह वैदिक रीति रिवाज से दोपहर में भगवान सूर्य की साक्षी में संपादित कराए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here