सस्ता सोना दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग का सदस्य गिरफ्तार

0
407
A member of a gang involved in cheating in the name of providing cheap gold has been arrested
A member of a gang involved in cheating in the name of providing cheap gold has been arrested

जयपुर। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सस्ता सोना दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ इस प्रकार के कई मामले थाने में दर्ज है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि एयरपोर्ट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सस्ता सोना दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग के शातिर बदमाश भरतराज धाकड़ निवासी टोडारायसिंह जिला टोंक हाल सीताबाडी सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया है।


थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि पीड़ित सुनील शर्मा ने मामला दर्ज करवाया था कि आरोपित भरतराज धाकड नाम का एक युवक उसके मकान में किराए लेकर उसमें रेंटल कार का ऑफिस खोला। जिसके पास उसका दोस्त परवेज अग्रवाल भी आता था। जिस प दोनों ने मिलकर पीड़ित सुनील को सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 58 लाख रूपये एडवांस राशि प्राप्त कर ली। जिनके द्वारा ना तो उसे सोना दिया ना ही मेरे रुपये लौटाये।

इस धोखाधडी के चलते पीड़ित ने आरोपितो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को चिन्हित करते हुए पकडा और वहीं अन्य आरोपित परवेज अग्रवाल की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here