जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से देशी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संजय नाथ निवासी हरमाड़ा को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित मूलत आसाम का रहने वाला है और काफी समय से हरमाड़ा इलाके में रह रहा है। आरोपी से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।