जयपुर। एसएमएस अस्पताल थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को अवैध हथियार सहित पकड़ा है और उसके पास से एक देशी कट्टा सहित तीन जिंदा कारतूस जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत एसएमएस अस्पताल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तरुण तेजपाल सिंह निवासी महुआ जिला दौसा को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी कट्टा सहित तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस आरोपित से अवैध हथियार की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।