जयपुर । शिप्रा पथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भरतपुर गैंग के एक बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।
एसएचओ राजेंद्र गोदारा ने बताया कि आरोपित हरकेश सिंह उर्फ राकेश फौजदार की गिरफ्तार किया है। जो थाना इलाके के परमहंस मार्ग पर किराए के मकान में दूसरी मंजिल पर सो रहा था। जिसके बारे में शिप्रा पथ थाने के कांस्टेबल राजवीर सिंह और सवाई सिंह को सूचना मिली।
जिस पर पुलिस की टीम ने छत पर पहुंचकर आरोपी को सोते हुए दबोचा और उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया। आरोपी भरतपुर का रहने वाला है और गैंग के अन्य सदस्य के साथ मिलकर दहशत मचा रहा था। शिप्रा पथ थाने की आपराधिक मामले में वांटेड चल रहा था।
दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चुराया गए एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर 30 वर्षीय नदीम अहमद उर्फ मजला निवासी जयसिंहपुरा खोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















