जग्गू भगवानपुरिया गैंग का बदमाश अवैध हथियारों की खेप के साथ गिरफ्तार

0
357
A miscreant of Jaggu Bhagwanpuria gang arrested with a consignment of illegal weapons
A miscreant of Jaggu Bhagwanpuria gang arrested with a consignment of illegal weapons

जयपुर /दौसा। दौसा जिले की मेहंदीपुर थाना पुलिस की टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के एक बदमाश जशनप्रीत सिंह (19) निवासी गुरू की बडाली थाना छेहरटा अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार कर हथियारों की खेप, चार अवैध पिस्टल, 6 मैगजीन एवं 18 कारतूस बरामद किये हैं।

पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जग्गू भगवानपुरिया गिरोह का एक बदमाश हथियारों के साथ किसी वारदात की फिराक में मेहंदीपुर बालाजी आया हुआ है। इस सूचना पर एक पुलिस गठित टीम मौके पर पहुंची, जहां हेलीपैड के रास्ते पर एक युवक हाथ में कैरी बैग लिए खड़ा दिखाई दिया। जो पुलिस को देख घबराकर भागा। इस पर पुलि नेयुवक को घेर कर पकड़ लिया।

जिसने अपना नाम अमृतसर निवासी जशनप्रीत सिंह बताया। युवक के पास मिले कैरी बैग में रखे कपड़ों के नीचे से चार पिस्टल मैगजीन लगी हुई व दो मैगजीन अलग एवं 18 जिंदा कारतूस मिले। आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिससे अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त और उद्देश्य के संबंध में पुलिस गहनता से पूछताछ में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here