राहगीर को लूटते समय बदमाश पकड़ा, हिस्ट्रीशीटर साथी मोबाइल लेकर भागा

0
162

जयपुर। सदर थाना इलाके में लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर एक बदमाश ने खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया। राहगीर से लूट की वारदात करते समय पुलिस गश्ती दल मौके पर पहुंचा था। पुलिस ने हथियारबंद बदमाश को पकड़ा तो साथी हिस्ट्रीशीटर छीना हुआ मोबाइल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश का प्राथमिक उपचार करवाने के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस फरार साथी की तलाश की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर ( पश्चिम ) अमित कुमार ने बताया कि सदर थाना इलाके में लूट की वारदात करने वाले दौसा के मेहंदीपुर बालाजी निवासी रामवीर गुर्जर के साथ हुई। जो रेलवे स्टेशन के पास गाड़ी का इंतजार कर रहा था। इस दौरान दो बदमाशों ने उसको पकड़ा और जिसमें एक बदमाश ने चाकू दिखाकर डराया तो दूसरे ने उसके हाथ में लगा मोबाइल छीन लिया। लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान पुलिस गश्त दल मौके पर पहुंच गया। पुलिस को देखकर मोबाइल लूटकर एक बदमाश भाग गया।

दूसरे बदमाश ने रामवीर पर चाकू से वार किया। पीछे हटने के कारण रामवीर बच गया। पुलिस को आते देखकर बदमाश ने खुद को चाकू मारकर चीरना शुरू कर दिया। घायल हालत में बदमाश को पुलिस ने पकड़ प्राथमिक उपचार करवाया। पूछताछ में बदमाश ने खुद का नाम साजिद (27) पुत्र मुमताज अली निवासी मकराना नागौर बताया।

पुलिस ने उपचार के बाद लूट मामले में आरोपी साजिद को गिरफ्तार किया। आरोपी साजिद ने सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर दोस्त नवीन हरिजन के साथ वारदात करना कबूल किया। पुलिस फरार हिस्ट्रीशीटर की तलाश के साथ ही लूटा गया मोबाइल बरामदगी के प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here