चार पुलिस स्टेशनों पर बम गिराने की धमकी की झूठी सूचना देने वाला बदमाश गिरफ्तार

0
89
A miscreant who gave false information about bomb threat on four police stations has been arrested
A miscreant who gave false information about bomb threat on four police stations has been arrested

जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार पुलिस स्टेशनों पर बम गिराने की धमकी की झूठी सूचना देने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के चलते शराब के नशे में पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर पाकिस्तान से आए कुछ लोगों के चौमू,सामोद, बनीपार्क और सांगानेर थानों पर बम गिराने की झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धमकी में यूज मोबाइल व सिम कार्ड को जब्त किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार पुलिस स्टेशनों पर बम गिराने की धमकी देने वाले बदमाश समुद्र सिंह (40) निवासी गांव भोपावास सामोद जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धमकी भरा कॉल में यूज मोबाइल व सिम कार्ड जब्त किए है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी समुद्र सिंह एम.ए पास है, जो शराब के नशे का आदी है। उसके खिलाफ पहले लड़ाई-झगड़े और जमीन से संबंधित मामले चल रहे है। जिससे परेशान होकर शराब के नशे में जानबूझकर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहौल को ढाल बनाकर पुलिस कंट्रोल रुम में फोन कर चार थानों पर पाकिस्तान से आए कुछ लोगों के बम गिराने की झूठी सूचना दे डाली।

थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि विधायकपुरी थाने में पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात एएसआई रमेश चंद्र ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि अनजान कॉलर ने मोबाइल से पुलिस के डायल-100 पर कॉल किया कि पाकिस्तान से आए कुछ लोग चौमू, सामोद, बनीपार्क और सांगानेर पुलिस थाने पर बम डालने वाले है। धमकी भरे कॉल आने वाले मोबाइल नंबर की लोकेशन व सीडीआर के आधार पर सामोद इलाके में दबिश देकर आरोपी को पकडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here