शौक के लिए अपने पास हथियार रखने वाला बदमाश गिरफ्तार

0
247
A miscreant who kept a weapon with him for hobby was arrested
A miscreant who kept a weapon with him for hobby was arrested

जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को अवैध हथियार सहित पकडकर उसके पास से एक देशी पिस्टल भी बरामद की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत मालपुरा गेट थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से हथियार रखने वाले एक आरोपित राकेश सिंह निवासी उद्योग नगर जिला भरतपुर हाल मालपुरा गेट जयपुर को गिरफ्तार किया है।

जिसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित अपने शौक के लिए हथियार रखना सामने आया है और यह हथियार भरतपुर से लेकर आया था । पुलिस आरोपित से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here