जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में स्थित टोंक रोड गट्टे वाली पुलिया पर बुधवार दोपहर चलती लो-फ्लोर बस में अचानक से आग लग गई और बस के पीछे वाले हिस्से से धुंआ निकलने लगा। चलती बस में आग देखकर उसके पीछे से चल रहे अन्य वाहन मालिकों ने बस चालक को इसकी जानकारी दी। लेकिन बस चालक ने लापरवाही का परिचय दिया और बस को नहीं रोकी। जिसके बाद राहगीरों ने जैसे -तैसे बस को रुकवाया और उसमें बैठी करीब बीस सवारियों से सुरक्षित बस से नीचे उतार लिया। बस में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद सवारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर से द्वारिकापुरी जा रही लो फ्लोर बस से शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और इंजन से धुंआ निकलने लगा। लेकिन बस चालक को इसकी जानकारी नहीं लगी। तभी बस के पीछे चल रहे अन्य वाहनों ने लो -फ्लोर बस के चालक को आग लगने की जानकारी दी। लेकिन बस चालक ने इसे नजर अंदाज कर दिया। लेकिन कुछ लोगों ने पुलिया के ऊपर चढ़ते ही बस को ओवर टेंक कर रोक लिया और बस में मौजूद सवारियों को बाहर निकाल लिय। हादसे के बाद पुलिया पर लंमा जाम लग गया।