जयपुर। राजस्थान के स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए कीर्तिमान का दिन रहा। जहां मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर ने 50 से अधिक रोबोटिक हार्ट सर्जरी करने के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें शहर के कई गणमान्य कार्डियोलॉजिस्ट वह कार्डियक सर्जन ने भाग लिया।
हॉस्पिटल के वरिष्ठ कार्डियक सर्जन डॉक्टर ललित आदित्य मलिक ने बताया कि मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के द्वारा विश्व में पहली बार टेली रोबोटिक कार्डियक सर्जरी व राजस्थान में पहली बार रोबोटिक कार्डियक सर्जरी करके नया कीर्तिमान स्थापित किया गया था। इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए मात्र पांच माह में 50 से अधिक रोबोटिक कार्डियक सर्जरी की जा चुकी है।
जो कि अपने आप में स्वास्थ्य क्षेत्र में माइलस्टोन है। रोबोट के द्वारा की जाने वाली कार्डियक सर्जरी के परिणाम विश्व में अन्य जगह की जाने वाली कार्डियक सर्जरी से उच्चतम स्तर के हैं। रोबोट के द्वारा सर्जरी बिना हड्डी को काटे की जाती है। जिससे चिरे के निशान न के बराबर आते हैं और साथ ही मरीज की 2 से 3 दिन में छुट्टी हो जाती है। जो कि डॉक्टर व मरीज दोनों के लिए बेहतर है।
इस अवसर पर शहर के 80 से अधिक कार्डियोलॉजिस्ट जयपुर स्थित मैरियट होटल में उपस्थित हुए व रोबोटिक कार्डियक सर्जरी के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही केक कट कर डॉक्टर ललित आदित्य मलिक व उनकी टीम को बधाई दी।
इस अवसर पर रोबोट बनाने वाली कम्पनी एसएस इनोवेशन के सीईओ डॉ.सुधीर श्रीवास्तव ने अपने विचार रखे व बताया की किस तरह से रोबोट ने उपचार को आसान कर दिया है। डॉ. श्रीवास्तव विश्व में सबसे ज्यादा रोबोटिक कार्डियक सर्जरी करने वाले है। उन्होंने विश्व भर में कई डॉक्टर्स को इस सर्जरी के तकनीक को सिखाया है।
इस अवसर पर रंजन ठाकुर हॉस्पिटल डायरेक्टर मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया व भविष्य में इस प्रकार के नये आयाम स्थापित करने के लिए प्रतिबद्धता जताई।