जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले एक शातिर नकबजन को धर-दबोचा है और उसके पास से नकबजनी की दौरान चुराए गए लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने 25 अक्टूबर को हुई नकबजनी के मामले में कार्रवाई करते हुए शातिर नकबजन राजाबाबू महतो उर्फ रवि (18) निवासी भेजा जिला मधुबनी (बिहार) हाल मुरलीपुरा जयपुर को गिरफ्तार उसके पास से चोरी किए गए लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान बरामद किए गए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















