‘777 गैंग’ का शातिर बदमाश चढा पुलिस के हत्थे

0
131
A notorious criminal of '777 gang' was arrested by the police.
A notorious criminal of '777 gang' was arrested by the police.

जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ‘777 गैंग’ के दो हजार रुपए का इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। जो पिछले एक साल से फरार चल रहा था। वर्चस्व को लेकर ‘777 गैंग’ व ‘किलर गैंग’ में आपस में झगड़ा होने पर एक-दूसरे पर जान लेवा हमला किया था। पुलिस दोनों गैंग्स के अब तक कुल 17 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ‘777 गैंग’ के दो हजार रुपए का इनामी बदमाश मोहम्मद शाहिद कुरैशी उर्फ शाहिद सरकार (25) निवासी चांदपोल बाजार कोतवाली हाल नाहरी का नाका शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया है।

जो पिछले एक साल से ‘किलर गैंग’ के बदमाशों पर जान लेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहा था। वह लगातार अपने छिपने के ठिकानों को बदल रहा था, जिसके कारण पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। पुलिस पकड़ से बचने के चलते बदमाश शाहिद कुरैशी पर दो हजार रुपए का इनाम रखा गया। पुलिस ने दबिश देकर फरार बदमाश शाहिद कुरैशी उर्फ शाहिद सरकार को धर-दबोचा।

थानाधिकारी बनवारी लाल मीना ने बताया कि सितम्बर-2024 में एमआई रोड पर ‘777 गैंग’ व ‘किलर गैंग’ के बदमाशों में वर्चस्व की जंग को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों गैंग्स के बदमाशों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला किया। हमले में कई जनों के चोटिल होने के साथ ही खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर कार में आग लगा दी गई थी। पुलिस ने दोनों गैंग की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज करवाए गए।

पुलिस की ओर से अब तक कार्रवाई कर दोनों गैंग्स के 17 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेसी भेजा। दोनों की पक्षों से की जांच में सामने आया कि दोनों ही गैंग के लोग अपना प्रभाव व डर कायम करने के लिए सरेआम सड़कों व होटलों में गुंडागर्दी की वारदातों को अंजाम देते है। ऐसे में जिस गैंग का वर्चस्व बढ़ जाता है तो दूसरी गैंग उसके वर्चस्व को कम करने और अपना प्रभाव दिखाने के लिए जानलेवा हमला कर देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here