जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को कार में बैठाकर सोने के जेवरात लूटने वाले हाडकोर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित हाडकोर बदमाश ने रूपयों के लिए अपने साथी और महिला दोस्त के साथ मिलकर साजिश रची थी। गिरफ्तार आरोपित कई थानों में वांछित चल रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन जुलाई को नाई थड़ी से महिला को कार में बैठा कर सोने के जेवरात लूटने वाले हार्डकोर अपराधी मोइनुद्दीन उर्फ नेमा निवासी झोटवाड़ा जयपुर हाल करणी विहार जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ सामने आया कि आरोपित ने अपनी महिला मित्र व अन्य सहयोगी व उनकी महिला मित्र के साथ वारदात करना स्वीकार किया है एवं घटना की साजिश स्वयं के द्वारा रचना स्वीकार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में अलग अलग थानों में गंभीर प्रवृत्ति के मुकदमें दर्ज हो चुके है जिनमें कई बार जेल भी जाकर आया है तथा वर्तमान में कई थानों से गिरफ्तार आरोपी मोईनुद्दीन उर्फ नेमा वांछित चल रहा है। आरोपित से पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।