
जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस साल से फरार चल रहे एक शातिर भू—माफिया रमेश मोरानी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना नरैना जयपुर ग्रामीण में स्थाई गिरफ्तारी वारंट है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ललित किशोर शर्मा ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस साल से फरार चल रहे एक शातिर भू—माफिया रमेश मोरानी निवासी रानी सती नगर श्याम नगर को गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि 5 फरवरी 2016 को परिवादी जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी बगरू ने मामला दर्ज करवाया था कि आरोपित रमेश मोरानी ने जनवरी 2014 में खुद की मजबूरी बताते हुए स्वयं की 300 बीघा जमीन को बेचने के लिए उससे सम्पर्क किया और उसे विश्वास में लेकर जमीन के पेटे 1 करोड़ 600 लाख रुपये नकद व 5 लाख रुपये का चेक दिया। उसके बाद जब पीड़ित ने आरोपित रमेश मोरानी को रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा तो उसने 25 लाख रुपए और देने के लिए कहा।
जब पीड़ित ने उसको रजिस्ट्री के लिए फोन किया तो फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद पीडित ने थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को पकडने के लिए टीम गठित की गयी।
गठित टीम द्वारा आरोपी के छिपने के सम्भावित स्थानों पर बार-बार दबिश दी गयी। लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया। गठित टीम द्वारा तकनीकी रूप से विश्लेषण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाये गये व आधुनिक तकनीकी का उपयोग आरोपित रमेश मोरानी को पकडा।



















