जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से आठ चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी वाहन चोर गैंग का शातिर बदमाश है। जो चोरी की बाइकों को सस्ते दामों में बेच देता था। जिसने पूछताछ में दर्जनों वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी उदयभान यादव ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन गिरिराज बागरिया (19) निवासी गांव पनाच फागी जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बागरिया गैंग का बदमाश है। इस गैंग ने जयपुर सिटी और जयपुर ग्रामीण में सैकड़ों वाहन चोरी की वारदात की हैं।
आरोपी ने पूछताछ के दौरान चोरी की आठ बाइक्स बरामद की है। वहीं आरोपित गिर्राज पहले भी बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार हो चुका है। उसने दर्जनों वारदातों को कबूल किया है। वहीं गैंग के अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है।




















