जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को पकडा है और उसके पास से तीन चोरी के दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर 22 वर्षीय मोलू सिंह निवासी फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) हाल सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से तीन चोरी के दुपहिया वाहन (बाइक और स्कूटी) भी बरामद की है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नशे का आदी है।
जो नशे का शौक पूरा करने के लिए पहले तो अवैध शराब बेच कर पैसा कमा कर नशे का शौक करने लगा। जिस पर पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया तथा जमानत होने के बाद फिर नशे का शौक पूरा करने के लिए सांगानेर इलाके से मकानों व फैक्ट्रियों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल की रैकी कर मोटरसाइकिल चुराने लगा।
आरोपित चोरी की एक्टीवा स्कुटी को बैचने के लिए शिकारपुरा रोड सांगानेर पर आया था। जिस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी शातिर है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















