जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम की कार्रवाई: मौजे के नीचे पैरों पर 64.87 लाख रुपये का सोना छुपा कर ला रहा था यात्री

0
185
A passenger was bringing hidden gold worth Rs 64.87 lakh to Jaipur airport.
A passenger was bringing hidden gold worth Rs 64.87 lakh to Jaipur airport.

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने सोना तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट पर एक यात्री से एक किलो सोना पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पकडा गया यात्री मोजे के नीचे पैरों पर 995 ग्राम सोने का पेस्ट चिपकाकर लाया था। जब्त किए गए सोने की बाजार कीमत 64 लाख 87 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है। कस्टम विभाग ने यात्री को गिरफ्तार करके तस्करी का सोना बरामद किया है। कस्टम विभाग यात्री से सोना तस्करों के संबंध में पूछताछ कर रही है। साथ ही यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि तस्करी का सोना कहां पर पहुंचाया जाना था और सोना तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

कस्टम कमिश्नर सुग्रीव मीणा के अनुसार रविवार देर रात को शेखावाटी निवासी यात्री मस्कट से फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था। संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्री को रोका और चेकिंग की। पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया। साथ ही यात्री ने किसी भी प्रकार की वस्तु को अपने पास होने से इंकार कर दिया। कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के सामान की सघनता से जांच की, लेकिन यात्री के सामान में कोई वस्तु नहीं मिली। संदिग्ध लगने पर यात्री की सघनता से चेकिंग की गई तो यात्री के मोजे के नीचे पैरों पर सोने का पेस्ट चिपका हुआ मिला। इस कस्टम टीम ने सोने का पेस्ट बरामद कर उसका वजन किया तो एक किलो सोना निकला। टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here