उदयपुर ।एपेक्स हॉस्पिटल उदयपुर के चिकित्सकों ने फ्रंटल लोब मेनिंगियोमा की गंभीर बीमारी से जूझ रही राजसमंद निवासी 50 वर्षीय महिला की सर्जरी कर उसे समस्या से पूरी तरह निजात दिलाने में सफलता हासिल की है। न्यूरो सर्जन डॉ. मुकेश सिंह भदौरिया के निर्देशन में यह सफल सर्जरी हुई। उन्होंने बताया कि महिला मरीज़ को बार-बार सिरदर्द और दौरे पड़ने की शिकायत के साथ हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।
जांचों में सामने आया कि मरीज को राइट फ्रंटल लोब मेनिंगियोमा की समस्या थी, जिसका ऑपरेशन डॉ. मुकेश भदौरिया की टीम ने प्लानिंग के साथ किया। भदौरिया ने बताया कि यह सर्जरी काफी गंभीर प्रवृत्ति की थी। करीब दो घंटे ऑपरेशन चला एवं मरीज़ को क्लिनिकली स्टेबल वाइटल्स के साथ डिस्चार्ज कर दिया गया। भदौरिया ने बताया कि इस तरह की समस्या में एक्सपर्ट चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए ताकि यह गंभीर रूप धारण ना कर सके।




















