जयपुर। राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेशभर में ‘‘स्वतंत्रता का मंत्र—वन्दे मातरम्, समृद्धि का मंत्र—आत्मनिर्भर भारत’’ की थीम पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को राजकीय केन्द्रीय संग्रहालय, अल्बर्ट हॉल, जयपुर में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान की ओर से चार चरणों में आयोजित की जा रही कार्यक्रम श्रृंखला के द्वितीय चरण (19 जनवरी से 26 जनवरी 2026) के अंतर्गत आयोजित इस आयोजन में निबंध लेखन प्रतियोगिता, वन्दे मातरम् पर आधारित लघु चलचित्र (शॉर्ट फिल्म) का प्रदर्शन तथा पुलिस बैण्ड द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय महत्व पर प्रकाश डाला गया। प्रतिभागियों ने अपने विचारों के माध्यम से देशप्रेम, स्वतंत्रता संग्राम और आत्मनिर्भर भारत की भावना को अभिव्यक्त किया। पुलिस बैण्ड की देशभक्ति धुनों ने उपस्थित दर्शकों में राष्ट्रभक्ति का संचार किया।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम श्रृंखला गणतंत्र दिवस तक निरंतर जारी रहेगी, जिसके माध्यम से जनमानस को राष्ट्रीय चेतना, सांस्कृतिक विरासत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से जोड़ा जा रहा है।




















