झंड़े के ग्यारह हजार केवी की लाइन से छू जाने से पदयात्री की मौत

0
120
death
death

जयपुर। कानोता थाना इलाके में शनिवार को झंड़ा लेकर डिग्गी जा रहे पदयात्री की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा कानोता रोड पर हीरावाला के पास हुई। पदयात्री शनिवार सुबह झंड़ा लेकर डिग्गी के लिए रवाना हुआ था। झंडा ग्यारह हजार केवी की लाइन से छू गया। इससे झंड़े में करंट आ गया। गौरतलब है कि डिग्गी पदयात्रा की शुरूआत रविवार को होगी।

थानाधिकारी गौत्तम डोटासरा ने बताया कि जमवारामगढ़ तहसील के बूज गांव निवासी 35 वर्षीय जगदीश प्रसाद सैनी शनिवार को डिग्गी जाने के लिए यात्रा का झंडा लेकर रवाना हुआ था। दोपहर करीब तीन बजे कानोता रोड पर हीरावाला के पास झंड़ा ऊपर से गुजर रही ग्यारह हजार केवी की लाइन से छू गया। करंट दौड़ने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने झंड़े को तारों से दूर कर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी मौत हो गई।

थानाधिकारी ने बताया कि बूज गांव निवासी जगदीश प्रसाद सैनी झंडा लेकर डिग्गी जा रहा था। हीरावाला में झंड़ा ग्यारह हजार केवी की लाइन को छू गया। इससे उसकी मौत हो गई। मामले की छानबीन की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here