जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 अक्टूबर को 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति पर जानलेवा हमले में फरार चल रहे पन्द्रह हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 अक्टूबर को 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति सूंडाराम कुमावत पर लेन-देन को हुए विवाद में जानलेवा हमले में फरार चल रहे पन्द्रह हजार रुपये के इनामी आरोपी नरेंद्र सिंह उर्फ सन्नी निवासी नावा जिला डीडवाना हाल कालवाड़ जयपुर को गिरफ्तार किया है।