नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

0
47
A person who cheated people of lakhs of rupees by promising jobs was arrested
A person who cheated people of lakhs of rupees by promising jobs was arrested

जयपुर। संजय सर्किल थाना पुलिस ने डिफेंस रिसर्च एंड डवलमेंट ऑर्गेइजेशन (डीआरडीओ) में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले शातिबर ठग को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस आरोपी ने से अन्य धोखाधड़ी की वारदातों को लेकर गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। बताया जा रहा है आरोपी वारदात को अंजाम देकर एक साल से फरार चल रहा था।

पुलिस ने बताया कि शातिर ठग बाबू लाल शर्मा दौसा निवासी हाल किशनपोल बाजार निवासी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चों को डीआरडीओ में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनके पैसे ऐंठता रहा। जिसके बाद काफी लंबे समय तक ज्वाइनिंग का झांसा देता रहा। जिसके बाद आरोपी मोबाइल बंद कर फरार हो गया। शातिर ठग बाबूलाल ने अलग-अलग लोगों को से करीब 92 लाख रुपए की ठगी की है। पुलिस ने पीड़ितों की अलग-अलग शिकायतों पर एक साल बाद आरोपी को दबोच लिया। पुलिस आरोपी से अन्य धोखाधड़ी की वारदातों को लेकर गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here