सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी चोरी करने और चोरी का माल खरीदने वाला गिरफ्तार

0
229
A person who stole gold and silver jewellery and cash and bought stolen goods was arrested
A person who stole gold and silver jewellery and cash and bought stolen goods was arrested

जयपुर। कोटखावदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपने ही घर से सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी की चोरी करने वाले एक आरोपित सहित चोरी का माल का खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया है। पुलिस इस मामले में एक अन्य आरोपित की तलाश कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि कोटखावदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपने ही घर से सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी की चोरी करने वाले लाखाराम मीणा निवासी कोटखावदा जयपुर सहित चोरी का माल खरीदने वाले महेन्द्र मीना निवासी कोटखावदा जयपुर को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य आरोपित दीपू निवासी मुरलीपुरा की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here