जयपुर सेंट्रल जेल में तबीयत बिगड़ने से एक बंदी की मौत

0
21

जयपुर। लाल कोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर सेंट्रल जेल में एक बंदी की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने सात दिन पहले गिरफ्तार कर उसे जेसी भेजा था। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे सवाई मानसिंह अस्पताल भेजा गया था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी सदर) धर्मवीर सिंह ने बताया कि कालवाड़ रोड के हाथोज निवासी यश राठौड़ उर्फ कालू (19) की मौत हुई है। आठ अगस्त को यश राठौड़ ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हनुमानगढ़ के नोहर निवासी पंकज कुमार का अपहरण कर लूट की गई थी। रात के समय जयपुर रेलवे जंक्शन से बहन के घर बाइक कैब से जाते समय धाबास पुलिया के पास उसका अपहरण किया गया था।

जान से मारने की धमकी देकर तीन हजार रुपए छीनने के साथ ही 16 हजार ट्रांसफर कर लूटे गए थे। पुलिस ने मामले में यश राठौड़ (19) और उसके साथी सूरज सिंह उर्फ शेरू (23) व सोनू बैरवा (21) को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपितों ने राखी पर बहनों को गिफ्ट देने के लिए वारदात को अंजाम देना बताया था।

पुलिस ने बापर्दा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। 11 अगस्त को कोर्ट के आदेश पर मेडिकल करवाकर जेसी भेज दिया। जेसी में बंद होने के दौरान बंदी यश राठौड़ की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत खराब होने पर उसे जेल अस्पताल में एडमिट करवाया गया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर्स ने रविवार को यश को एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

हॉस्पिटल में इलाज के दौरान यश की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि यश हैवी शुगर का पेशेंट था। वह हर तीन घंटे में इंसुलिन इंजेक्शन लेता था। माना जा रहा है कि शुगर बढ़ने के कारण ही यश की तबीयत बिगड़ने से मौत हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here