जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के मनोहरपुर थाना इलाके में मंगलवार की सुबह मजदूरों से भरी एक प्राईवेट बस हाईटेंशन लाइन (ग्यारह हजार केवी) की चपेट में आ गई है। इस दर्दनाक घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि कई मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में छह मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया है। जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल के एडिशनल सुपरिंटेंडेंट प्रदीप शर्मा ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम गंभीर रूप से घायल लोगों की जांच कर रही है। जिसमें प्राथमिक तौर पर सभी की स्थिति स्थिर है और एक महिला ज्यादा जली है। वहीं अन्य झुलसे लोगों का इलाज शाहपुरा उपजिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यूपी के बरेली के रहने वाले थे मजदूर
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण) वृत्ताधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि यह घटना टोडी गांव के पास हुई है। जहां बस में सवार सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले थे। जो मनोहरपुर के टोडी स्थित ईंट भट्टे पर काम करने आए थे। टोडी गांव के पास 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से करंट फैल है। तार के छूते ही बस में करंट दौड़ गया। लोग घबरा गए, अफरा-तफरी में घायल हो गए। कुछ लोग खिड़की से कूद गए। इसके बाद सिलेंडर फटने से बस में आग लगी है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

वहीं बस हादसे में मारे जाने वाले दो मृतकों के नाम नसीम (50) और सहीनम (20) हैं। यह दोनों रिश्ते में पिता और बेटी हैं। जबकि, नाजमा (40), सितारा (49), अजर (19), अल्ताफ (19) और नदीम (30) को गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं 40 वर्षीय चंदा का शाहपुरा सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।
इस घटना के बाद जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी और जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी भी मौके पर पहुंचे। वहीं शाहपुरा उपजिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम भी मौके पर बुलाई गई है। इसके साथ ही एफएसएल टीम भी जयपुर से घटनास्थल पर पहुंची है। एफएसएल की टीम इस हादसे से जुड़े साक्ष्य जुटा रही है। जिससे हादसे के कारणों का पता लगाया जा सकेगा।
बस में लगभग 65 लोग सवार थे
जयपुर के जिला कलक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया,”यह बस यूपी में पीलीभीत से आ रही है। इसमें लगभग 65 लोग सवार थे। जिसमें 30 महिलाएं, 35 पुरुष और कुछ बच्चे थे। वहीं दुर्घटना जिस जगह हुई उससे करीब 200-300 मीटर दूर एक ईंट भट्ठे पर इसे जाना था। इस दौरान बस के अंदर सिलेंडर, खाना बनाने के बर्तन, आटा और दाल के डिब्बे, कपड़े, कंबल और बाइक भी मौजूद थी। जो आग में जल गए।
जांच में सामने आया कि दो-तीन लोग नीचे उतरे बस चालक को बताने के लिए कि वह धीरे-धीरे आए क्योंकि बिजली का तार है। लेकिन तार बस से छू गया। इससे दो लोगों को करंट लग गया और मौत हो गई। छह लोग घायल हैं जिन्हें जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल भेज दिया गया है।”

हादसे में बचे लोगों को सुरक्षित जगह पर लाया गया
जयपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र सोनी ने बताया कि हादसे में बच गए लोगों को पुलिस और प्रशासन की टीमें एक सुरक्षित स्थान पर ले गई हैं जहां उनकी देखभाल की जा रही है। बस में जो सामान बच गया है उन्हें पुष्टि करने के बाद वापस कर दिया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने दिए बेहतर इलाज के निर्देश
मनोहरपुर हादसे पर दुख जताते हुए राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने तुरंत सरकारी अधिकारियों से बात की और निर्देश दिए हैं कि हादसे में घायल हुए लोगों को बेहतर और सही इलाज मिलना सुनिश्चित किया जाए। उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और सभी घायल लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हों। वहीं जांच पडताल में सामने आया कि बस में कई सिलेंडर रखे हुए थे। इनमें से दो में धमाका हुआ था। बस दूसरे राज्य से भरतपुर होते हुए इस गांव की ओर आ रही थी। वह पता करवा रहे है कि रास्ते में इसकी जांच क्यों नहीं हुई।
‘जांच—पडताल के बाद जिम्मेदार पर होगी सख्त कार्रवाई
स्कूली शिक्षा एवं पंचायती राजमंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है। इस हादसे की जांच की जाएगी और उसमें जो कोई भी जिम्मेदार पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ईंट भट्टे पर काम करने यूपी से आ रहे थे मजदूर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल ने बताया कि मनोहरपुर के पास ही में ईंट के एक भट्ठे पर काम करने के लिए एक ठेकेदार यूपी से मजदूरों को लेकर आ रहा था। अभी जांच की जा रही है कि कैसे लापरवाही हुई। सभी मजदूर एक ही गांव के थे।
पूरी घटना को लेकर तथ्यात्मक जांच करवाई जा रही है
शाहपुरा एसडीएम संजीव खेदड़ ने बताया कि इस हादसे में झुलसे लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद शाहपुरा के उपजिला अस्पताल से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। इसके साथ ही पूरी घटना को लेकर तथ्यात्मक जांच करवाई जा रही है। कहां-क्या लापरवाही हुई। इसकी जांच करवाई जा रही है।
बस हादसे पर जनहानि पर गहरी संवेदना व्यक्त
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी,नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर जिले के मनोहरपुर क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताया है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।



















