सवारियों से भरी प्राइवेट कंपनी की बस पलटी: हादसे में दस यात्री घायल

0
50

जयपुर। दौलतपुरा थाना इलाके में शुक्रवार की सुबह टोल प्लाजा के पास सवारियों से भरी प्राइवेट कंपनी की बस पलटी खा गई। बस दिल्ली से उदयपुर जा रही थी। ब्रेक फेल होने से आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार दस यात्री घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए कांवटिया हॉस्पिटल भिजवाया गया।

थानाधिकारी नंदलाल ने बताया कि दिल्ली से प्राइवेट कंपनी की बस में करीब तीस से ज्यादा सवारी थी। उदयपुर आते हुए शुक्रवार तडके सवा तीन बजे दौलतपुरा टोल प्लाजा से बस निकलकर चौमूं की ओर आ रही थी। जहां टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर ही पुलिया चढ़ते समय अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया। बेकाबू होकर बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।

ट्रक से टकराने के बाद बस पुलिया की ढलान से रिवर्स उतरने लगी। ड्राइवर ने बस को कंट्रोल करने का प्रयास किया। लेकिन रिवर्स चल रही बस पुलिया से दीवार से टकराते हुए पलटी खा गई। इस हादसे के बाद बस में सवार लोगों की चीख-पुकार मचना शुरू हो गई।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में सवार लोगों को बाहर निकाला। हादसे में चोटिल हुए करीब दस लोगों को घायल हालत में एम्बुलेंस की मदद से कांवटिया अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने बस को जब्त कर थने परिसर में खड़ा करवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here