घर के बाहर कार में बैठी प्राइवेट स्कूल टीचर से लूट

0
260

जयपुर। शिप्रा पथ थाना इलाक में दिनदहाड़े घर के बाहर कार में बैठी प्राइवेट स्कूल टीचर से बदमाश ज्वेलरी लूट ले गए। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि रास्ता पूछने के बहाने बाइक सवार तीन बदमाश कार के पास आकर रुके। इसमें से एक बाइक से उतरा और कार में बैठी टीचर के पास गया। रास्ता पूछने के बहाने पहले तो गले से चेन तोड़ी। हड़बड़ी में चेन कार में ही गिर गई। इसके बाद बदमाश ने कलाई से ब्रेसलेट खींच ली और बाइक पर बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

थानाधिकारी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि घटना थाना इलाके में की है। शिप्रा पथ इलाके की रहने वाली सुनीता जैन रविवार दोपहर साढे 3 बजे अपने 7 साल के बेटे अयांश के साथ पार्क जाने के लिए कार में बैठी थी। अयांक और मैं दोनों सीट बेल्ट लगा रहे थे। इस दौरान बाइक पर तीन लड़के आए। एक लड़का बाइक से नीचे उतरा और पता पूछने के बहाने कार के पास आया। कार में विंडो का कांच खुला था।

बदमाश ने पास आते ही मेरे गले पर झपट्टा मारा तो मैंने उसका हाथ पकड़ लिया। इस जद्दोजद्द में चेन टूटकर कार में नीचे गिर गई। इसके बाद बदमाश ने मेरे हाथ पर दोबारा झपट्टा मारा और ब्रेसलेट तोड़कर बाइक पर अपने साथियों के साथ भाग गया। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस आसपास के फुटेज खंगाल रही है। महिला इतना डर गई कि वह थाने भी नहीं आई। इसलिए रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है।

कार सवार एक युवक से लूट

मानसरोवर थाना इलाके में कार सवार एक युवक से लूट का मामला सामने आया है। जानकारी में सामने आया है कि बदमाशों मुंह पर मुक्का मारकर लहूलुहान कर चेन-अंगूठी सहित कैश छीन ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

एएसआई राजकुमार ने बताया कि गंगा विहार मानसरोवर निवासी अंकन (29) ने मामला दर्ज करवाया है कि वह कार से घर से निकला था। भारत माता सर्किल से महारानी गार्डन जाते समय उबड़-खाबड़ रास्ते में पानी की टंकी के पास एक्टिवा और बाइक सवार लड़के बीच रास्ते में रोक लिया। बाइक-स्कूटी आगे लगाकर उसके पास आते ही हमला कर दिया। मुंह पर मुक्का मारकर लहूलुहान कर दिया।

मारपीट कर बदमाशों ने सोने की चेन, अंगूठी और 60 हजार रुपए छीन लिए। मारने की धमकी देकर दोनों बदमाश लूटपाट कर फरार हो गए। मानसरोवर थाना पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here