
जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने 16 साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपए के घोषित इनामी एवं जिला स्तरीय टॉप- 10 सूची में शामिल पीओज उद्घोषित बदमाश को गिरफ्तार बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से फरारी काटने और उसका सहयोग करने वालों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त उत्तर करण शर्मा ने बताया कि वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम ने तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर 16 साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश रामप्रसाद डे (49) पुत्र केतुल उर्फ बैतुल उर्फ तैतुल उदयचंद्रपुरा ,नकासीपाड़ा ,नदिया पश्चिम बंगाल निवासी को गिरफ्तार कर लिया।
करण शर्मा ने बताया कि परिवादी मुकेश कुमार सोनी ने 26 फरवरी 2009 में परिवादी दर्ज कराया था कि आरोपी रामप्रसाद डे उसकी फर्म पर आया और खुद को डायमंड का व्यवसायी बताकर फर्म से 85 लाख रुपए के डायमंड लेकर फरार हो गया था।
इन जगहों पर काटी फरारी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी के वर्ष 2009 में अशोक नगर थाने में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज है । जिसमें भी ये काफी सालों से वांछित चल रहा था। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद कलकत्ता, परगना, सूरत तथा वीरभूमि में फरारी काटता रहा। पुलिस आरोपी से अन्य जगहों पर धोखाधड़ी का संदेह जताते हुए गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।



















