जयपुर। करधनी थाना इलाके में सोते समय एक बदमाश ने बुजुर्ग के कान से मुरकी तोड़ ली। दूसरी तोड़ने के दौरान उसकी नींद खुल गई। इस पर बदमाश मौका पाकर भाग निकला। मामले की जांच एएसआई प्रहलाद सिंह कर रहे है।
पुलिस के अनुसार चांदयाबाड़ी हरनाथपुरा निवासी हजारी लुहार ने मामला दर्ज करवाया कि वह रात को घर पर सो रहा था इसी दौरान एक बदमाश आया और उसने एक कान से सोने की मुरकी निकाल ली। दूसरी मुरकी निकालने के दौरान उसकी नींद खुल गई। उसने हल्ला मचाया तो बदमाश वहां से मौका देखकर भाग निकला। घटना 28 अक्टूबर की रात करीब एक बजे की है।
इस पर पीडित ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आस-पास बदमाश को तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचक र बदमाश को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया, लेकिन बदमाश का पता नहीं चला। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।